पंजाब के लाखों पेंशनधारकों के लिए अहम खबर, जारी हुए नए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:59 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, सिंगला): संगरूर के जिला खजाना दफ्तर में चल रहे पैंशनर सेवा मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा लाभ उठाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त डायरेक्टर खजाना एवं लेखा, पंजाब सिमरजीत कौर ने द्वारा मेले में विशेष तौर पर पहुंच कर पैंशनर सेवा मेले का जायजा लिया गया और ई-केवाईसी करवाने आए पेंशनभोगियों से बातचीत की गई। इस मौके पर डीसीएफए प्रवीण गुप्ता और जिला खजाना अफसर प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।      

अतिरिक्त डायरेक्टर सिमरजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर 13 से 15 नवंबर तक पूरे राज्य में पैंशनर सेवा मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए लॉन्च किए गए पैंशनर सेवा पोर्टल पर राज्य के पेंशनभोगियों का पंजीकरण तीन महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पैंशनर सेवा मेले में वित्त विभाग और पेंशन वितरण करने वाले बैंकों के अधिकारी किसी भी तकनीकी समस्या का मौके पर ही समाधान करने के लिए मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने तक पेंशन वितरण निर्बाध रूप से जारी रहेगा और पंजीकरण प्रक्रिया में देरी के कारण पेंशनभोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने पेंशनभोगियों से बेहतर सेवाओं के लिए ई-केवाईसी करवाने की अपील की। ​​इस अवसर पर जिला खजाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 13 व 14 नवंबर को बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मेले का लाभ उठाया है और यह मेला 15 नवंबर को भी जिला खजाना दफ्तर में जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash