पंजाब पीपल फोरम ने पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रपति को सौंपा मांगपत्र
punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 06:22 PM (IST)

पंजाब: पंजाब के बुद्धिजीवियों की संस्था, पंजाब पीपल फोरम की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने फोरम के प्रधान सेवानिवृत्त मेजर जनरल श्री सुरेश खजुरिया के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल श्री बी.पी. सिंह बदनोर जी के माध्यम से भारत गणराज्य के राष्ट्रपति जी को पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा के विरुद्ध एक मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र पर पंजाब के 620 नामी बुद्धिजीवियों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमे पद्मश्री, सेवानिवृत आर्मी जरनैल, भूतपूर्व और मौजूदा मेम्बर पार्लियामेंट, धार्मिक प्रमुख, प्रसिद्ध सामाजिक हस्तियां, डॉक्टर, शिक्षाविद, भूतपूर्व और मौजूदा उप कुलपति, वकील, व्यवसायी, अग्रणी किसान, महिला चिंतक, सेवानिवृत्त प्रसाशनिक अधिकारी और समाजसेवक शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में फोरम के महामंत्री श्री जसविंदर सिंह लाली, मंत्री श्रीमती नवनीत कौर और डॉ वीरेंदर गर्ग शामिल थे।
फोरम ने पश्चिम बंगाल में व्याप्त राजनीतिक हिंसा के प्रति पंजाब के प्रबुद्ध वर्ग में पाए जा रहे रोष के बारे में जानकारी दी। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार निम्न विषय में शीघ्र कदम उठाने की मांग की है –
1. तत्काल हिंसा रोकी जाए।
2. हिंसा के जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाए।
3. हिंसा पीड़ितों को पर्याप्त सुरक्षा देने के साथ ही उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।
4. स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की असफलता को देखते हुए उन पर कठोर कार्यवाही की जाए।
5. पीड़ितों के सुरक्षित पुनर्वास एवं सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित किया जाए।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here