Punjab : लोगों को लगेगा महंगाई का झटका, बढ़ सकते हैं दूध के दाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 05:59 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के लोगों को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में वेरका व अमूल दूध के दाम बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है, जिसके चलते 1-2 दिनों इन दूध के दामों में बढ़ौतरी हो सकती है। पता चला है कि 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ सकते हैं, जिसके चलते पंजाब में दूध और महंगा हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार अमूल के साथ-साथ पंजाब के सबसे बड़े दूध उत्पादकों में शुमार वेरका ने भी प्रति लीटर 2 रुपये दूध के दामों में वृद्धि करने की योजना बनाई है। बता दें कि वेरका व अमूल पंजाब में एक बड़े मिल्क सप्लायर हैं और लगभग पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई जाती है। इसके बीच अगर दूध के दामों में बढ़ौतरी होती है तो जायज है कि लोगों की जेबों पर और अधिक बोझ पड़ेगा।

जिक्रयोग्य है कि लोग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं और ऊपर से दूध की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी होना, लोगों की जेब पर बड़ा बोझ माना जा रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान दूध की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है और ऐसे में अगर एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ाए जाते हैं तो आम लोगों के जीवन पर इसका काफी असर हो सकता है तथा लोगों को दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News