पंजाब के एक और दिग्गज खिलाड़ी की मौ+त, फूट-फूट कर रो रहा परिवार
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 01:04 PM (IST)
संगरूर: पंजाब के एक और दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल का अचानक निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बिट्टू बलियाल जिला संगरूर के भवानीगढ़ के गांव बलियाल का निवासी था।

बिट्टू फतेहगढ़ साहिब के गांव रुपाहेड़ी में कबड्डी का टूर्नामेंट खेलने गया तो जहां से लौटने के बाद उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। जानकारी देते हुए बिट्टू के साथियों ने बताया कि स्टंट करने के कारण डॉक्टरों ने उसे चेतावनी दी थी कि वह खेल न खेलें।
लेकिन घर में कोई कमाई का साधन न होने के कारण मजबूरी में बिट्टू बलियाल को खेलना पड़ रहा था, जिससे उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई।साथियों ने बताया कि परिवार में बिट्टू के अलावा धर्मपत्नी और बहन हैं। इससे पहले बिट्टू के माता-पिता और भाई भी इस सांसारिक जीवन को अलविदा कह चुके हैं।

