Punjab : व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस Action, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 05:42 PM (IST)

भगता भाई (परवीन) : थाना दयालपुरा की पुलिस ने मलूका के व्यापारी लक्खी चंद से चार लाख रुपए से अधिक की लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि 4 नवंबर को मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उक्त विक्रेता पर हमला कर चार लाख से ज्यादा की रकम लूट ली थी। बाद में हुई जांच के आधार पर अंग्रेज सिंह गोबिंदपुरा, गुरप्रीत सिंह मलूका और सुखजिंदर सिंह वासी कोठा गुरु को नामजद किया गया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई रकम में से 2 लाख 84 हजार रुपए और हमले के लिए इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड बरामद कर ली है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि लूट की घटना में उनके साथ सिकंदर सिंह गोबिंदपुरा भी शामिल था। पुलिस ने मुकद्दमे में सिकंदर सिंह को भी नामजद कर लिया है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह ने बताया कि सिकंदर सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News