Punjab : नाबालिगा से Rape मामले में पुलिस Action, दोनों आरोपी 24 घंटे में काबू
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:39 PM (IST)

मोगा (आजाद): थाना बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव रनियां निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके एक दोस्त द्वारा शादी रचाने का झांसा देकर फुसलाकर ले जाने के बाद उसकी मर्जी के बगैर कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कथित आरोपी युवक सुरेन्द्र सिंह तथा धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बिल्ला को 24 घंटे के अंदर काबू कर लिया गया है।
इस संबंध में आज डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर दोनों कथित आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि पहले यह बताया गया था कि सुरेन्द्र सिंह अपने दोस्त के साथ रात 11 बजे गांव रनियां पहुंचे और वह नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को मारपीट कर तेजधार हथियार से घायल किया गया है, जो मैडीकल कालेज फरीदकोट में उपचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद अब सच्चाई सामने आई है कि जब उक्त युवक लड़की तथा अपने दोस्त को लेकर उसे छोड़ने के लिए गांव आ रहे थे, तो उन्हें शंका हुई कि कोई हमारा पीछा कर रहा है, जिस पर उन्होंने मोटरसाइकिल तेज भगा लिया और घबराकर नहर के किनारे जा गिरे। इस हादसे में लड़की तथा दोनों युवक घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गुरतेज सिंह तथा सहायक थानेदार संदीप कौड़ा ने पुलिस पार्टी सहित कथित आरोपियों को काबू करने के लिए अलग-अलग जगह पर छापामारी की और उन्हें दबोच लिया। उन्होंने कहा कि दोनों कथित आरोपी युवकों से पूछताछ कर सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है।