छावनी में तब्दील हुआ पंजाब का ये शहर, खंगाला जा रहा चप्पा-चप्पा, मौके पर भारी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 04:06 PM (IST)
अमृतसर(संजीव): अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में तड़के सुबह जोरदार ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है, जिसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर लिए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों वह फॉरेंसिक की टीम ने जांच शुरू की। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है, चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब के डी. जी.पी. गौरव यादव अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने अमृतसर कमिश्नरेट और अमृतसर ग्रामीण पुलिस के अलावा बटाला और तरनतारन जिलों के सभी SHO से मुलाकात की। बता दें कि नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी एन.आई.ए ने पहले ही पंजाब पुलिस को अलर्ट कर चुकी है जिसमें एनआईए द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट में साफ किया गया है कि पंजाब में पुलिस थानों पर आतंकी हमले की साजिश हो रही है और पुलिस को तर्क रहने की जरूरत है।
क्या कहना है पुलिस कमिश्नर का
ब्लास्ट के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा एक वीडियो रिलीज की गई जिसमें उन्होंने बताया कि थाने में एक आवाज आई थी इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जान शुरू की है फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ इस बारे में कह सकेगी मगर उन्होंने किसी तरह के भी ब्लास्ट होने की पुष्टि नहीं की जबकि दूसरी ओर थाने के आसपास रहने वालों ने साफ तौर पर कहा कि देर रात एक जोरदार धमाका हुआ जिसे सुनने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए ।