पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खालिस्तान टाइगर फोर्स के दो सदस्य काबू
punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 05:28 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में पिछले कई समय से शरारती तत्वों की तरफ से राज्य की शांति को भंग करने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में पंजाब पुलिस की तरफ से भी पैनी नजर रखी जा रही है। इसी बीच बड़ी खबर मिली है कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े दो अपराधियों को काबू किया है।
दोनों आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ रवि और राम सिंह उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी मोगा जिले से गिरफ्तार हुए है। ऐसा कहा जा रहा है कि उक्त दोनों आरोपी केटीएफ के कनाडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के निर्देश पर काम कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस की तरफ से आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इन आरोपियों पर कई गंभीर आरोप है, ऐसे में पंजाब पुलिस जांच के दौरान इनसे सख्ती से पूछताछ कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस की इस सफलता के बाद अब जांच के दौरान कई और बड़े खुलासे हो सकते है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here