विजिलेंस की बड़ी सफलता, पंजाब पुलिस का ASI रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 09:12 PM (IST)

तरनतारण (रमन) : विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब पुलिस के एक एएसआई को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार, थाना सरहाली में तैनात एएसआई हरजीत सिंह ने ज़मीन के विवाद से जुड़े एक मामले में आरोपी हरप्रीत सिंह से हाईकोर्ट में पेशी के लिए 20 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसी सिलसिले में मंगलवार को तरनतारण विजिलेंस शाखा के इंस्पेक्टर शरणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने एएसआई हरजीत सिंह को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News