श्मशान घाट से पंजाब पुलिस का कर्मचारी काबू, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 02:02 PM (IST)
मलोट : पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ शुरू की मुहीम के तहत गांव अबुल खुराना के श्मशान घाट में छापेमारी कर पुलिस कर्मचारी और पंचायत मैबर सहित 4 लोगों को नशा करते काबू किया है। थाना सिटी मलोट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहां चारों को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 1 दिन के रिमांड पर भेज दिया।
थाना सिटी मलोट के प्रभारी एस.आई. करमजीत कौर ने बताया कि ग्राम पंचायतों और कमेटियों के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है। उनके द्वारा जब लोगों से बात की गई थी तो लोगों ने बताया था कि श्मशान घाट पर अक्सर नशेड़ी लोग नशे आदि का सेवन करते हैं। जब पुलिस टीम ने छापेमारी की तो वहां चार लोग नशा करते मिले। इनमें पुलिस संदीप सिंह, पंचायत सदस्य अमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह और तेजपाल सिंह शामिल हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि नशा बेचने और करने के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कांस्टेबल फरीदकोट में तैनात था और उसे नशा करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here