Punjab : पैट्रोल पंप से हुई लूट के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 2 लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 11:03 PM (IST)

मोगा : मोगा पुलिस द्वारा गत दिवस धर्मकोट के नजदीकी गांव कोकरी रोड जलालाबाद में स्थित एक पैट्रोल पंप के कारिंदे से नकदी लूटकर फरार होने वाले दोनों लुटेरों को मोटरसाइकिल तथा नकदी सहित काबू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. धर्मकोट अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में पैट्रोल पंप के मालिक मोगा निवासी खुशील कुमार की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी इकबाल हुसैन तथा सहायक थानेदार रछपाल सिंह ने गुप्त सूचना तथा इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज के आधार पर उक्त मामले में कथित लुटेरे युवक गुरमिन्द्र सिंह उर्फ गोविंदा उर्फ गौरी निवासी कोटईसे खां तथा बलवंत सिंह उर्फ छिंदा निवासी भिंडर कलां हाल आबाद कमालगढ़ को काबू किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि गत दिवस पैट्रो प्वाइंट किसान सेवा केन्द्र पर 2 मोटरसाइकिल सवार युवक आए। उस समय पैट्रोल पंप मनप्रीत सिंह तथा दीपू पाल मौजूद थे।उक्त युवकों ने मोटरसाइकिल में तेल डलवाया और इसी दौरान उन्होंने पैट्रोल पंप के कारिंदे से 2500 रुपए छीने और फरार होने लगे, तो इसी दौरान करिंदों ने उनका मुकाबला भी किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गए। जांच अधिकारी सहायक थानेदार रछपाल सिंह ने कहा कि दोनों कथित लुटेरों ने पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News