नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, लाखों की प्रॉपर्टी फ्रीज

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 10:55 AM (IST)

फिरोजपुर: पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अब तक 30 मुकद्दमों में गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई नशा तस्करों की 14 करोड़ 16 लाख 66 हजार 802 रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज करवाई जा चुकी है और एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज करवाने के लिए केस तैयार करके कंपिटैंट अथॉरिटी नई दिल्ली को भेजा गया है।

एस.पी. इन्वैस्टीगेशन रणधीर कुमार ने बताया कि अब पुलिस द्वारा थाना सदर, थाना कुलगढ़ी और थाना सिटी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मुकद्दमों में नामजद किए गए कथित नशा तस्कर विर्क उर्फ विक्की पुत्र काला वासी गांव खलचीयां जदीद की गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई 13 लाख 20 हज़ार रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस तस्कर से डेढ़ किलो हैरोइन की बरामदगी की को लेकर थाना सिटी में मुकदमा नंबर 269 दर्ज किया गया था। एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि थाना सदर की पुलिस द्वारा नशा तस्कर की रिहायश पर फ्रीजिंग संबंधी नोटिस चिपका दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News