Punjab : पुलिस की गोदाम में Raid, भारी मात्रा में बरामद किए...
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 10:34 PM (IST)
रोपनगर : चाइना डोर तस्करी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है। पुलिस की जगह-जगह छापेमारी करने के बावजूद कुछ लोग चाइना डोर बेचने से बाज नहीं आ रहे है। इस बीच रोपड़ पुलिस ने बसंत पंचमी के त्यौहार से पहले चाइना डोर की भारी मात्रा में तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 150 से अधिक चाइना डोर के गट्टू बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी जगदीश, जो कॉलेज रोड का निवासी है, को पहले गिरफ्तार किया गया था। जगदीश के कब्जे से 10 गट्टू चाइना डोर बरामद हुए थे। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को नेहरू नगर स्थित एक गोदाम का पता बताया। पुलिस ने इस गोदाम पर छापेमारी की और वहां से 140 और चाइना डोर के गट्टू बरामद किए।थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्यावरण और वाइल्ड लाइफ एक्ट (Wildlife and Environment Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।