जालंधर Blast मामले में पंजाब पुलिस का बड़ा दावा-जानें क्या बोले अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 07:04 PM (IST)

जालंधर : जालंधऱ ब्लास्ट मामले में जहां एक के बाद एक CCTV फुटेज सामने आ रही हैं, वहीं पंजाब पुलिस का भी बड़ा दावा सामने आया है। पुलिस द्वारा इस मामले में जहां 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक का नाम सतीश व दूसरे का नाम हैरी बताया जा रहा है, जोकि ममेरे भाई बताए जा रहे हैं। सतीश का खुद का ई रिक्शा है। 

वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा इस मामले को अन्तर्राष्ट्रीय रंगत देने की कोशिश की गई है। पुलिस ने उक्त ब्लास्ट में आतंकियों का हाथ होने की बात कही है। पुलिस ने उक्त ग्रेनेड हमले में पाकिस्तान की खूफिया एजैंसी आई.एस.आई. का हाथ होने की बात कही है। हमले में जीशान अख्तर को उक्त हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसने लारैंस बिश्नोई के साथ मिलकर उक्त साजिश रची थी। स्पैशल डी.जी.पी. का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि असल मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके। हमारी टीमें बाहर गई हैं और जो भी इस मामले में अपडेट होगी, जरूर सांझा की जाएगी। 

 हालांकि इससे पहले एक सी.सी.टी.वी. फुटेज आई थी, जिसमें हमलावर ई रिक्शा में सवार नजर आ रहे थे वहीं अब एक नई सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है, जोकि मनोरंजन कालिया के घर की अंदर की है, जिसमें बरामदे में पड़ा ग्रेनेड साफ दिखाई दे रहा है, जोकि कुछ देर के बाद फट गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News