पंजाब में शर्मनाक मामला, जालंधर की युवती को अमृतसर ले जाकर...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:10 PM (IST)

जालंधर (महेश): एक नाबालिग युवती को जालंधर से अमृतसर के होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना बस्ती बावा खेल के एस.एच.ओ. मनजिंदर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मामले को लेकर पुलिस ने थाना बस्ती बावा खेल के इलाके में भी रहने वाली पीड़ित युवती की मां के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 137 (2), 96,3 (5) के तहत 71 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही महिला पुलिस अधिकारी एस.आई. जसविंदर कौर व ए.एस.आई. चंद सिंह द्वारा 17 साल से काम आयु की पीड़ित लड़की के आज माननीय जज साहिब के समक्ष धारा 164 के बयान करवा दिए गए हैं और सिविल अस्पताल से उसका मैडीकल भी करवा दिया गया है। थाना प्रमुख ने कहा कि आरोपियों रोहित, दीपक व दीक्षा की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here