मोहाली में पंजाब पुलिस की बड़ी हलचल, कोठी को घेरा, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 10:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली में पुलिस की बड़ी हलचल देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि मोहाली के सैक्टर 89 में दिल्ली पुलिस व पंजाब पुलिस का सांझा आप्रेशन चलाया जा रहा है। मोहाली में एक कोठी के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती गई है। खबर मिली है कि पुलिस द्वारा एक गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा था, जिसके बाद मोहाली के सैक्टर में उक्त कोठी को घेरा गया है। लेकिन इस बारे अभी किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह घेराव अमृतपाल को लेकर है या किसी अन्य गैंगस्टर को लेकर। लेकिन इतना जरूर बताया जा रहा है कि पुलिस को मिली इनपुट के बाद कोठी को घेरा गया है। अमृतपाल के 2 करीबियों को डिटेन किया गया है तथा सर्च दौरान आसपास के घरों में तलाशी ली गई। अब खबर मिल रही है कि फिलहाल सर्च आप्रेशन खत्म कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News