Punjab : नशे के सौदागर के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action, करोड़ों की प्रॉपर्टी फ्रीज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 05:15 PM (IST)
लुधियाना (अनिल, शिवम) : नशा तस्करों द्वारा नशे की कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को फ्रीज करने की प्रक्रिया के तहत आज पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल के आदेशों पर थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक नशा तस्कर की 27 लाख 30 हजार की प्रॉपर्टी फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह और थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह देहल ने बताया कि आज थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव भोलेवाल जदीद के रहने वाले नशा तस्कर सरवन सिंह गब्बर पुत्र दर्शन सिंह की प्रॉपर्टी फ्रिज की गई है। एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपी नशा तस्कर सरवन सिंह गब्बर पर थाना लाडोवाल में नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। आज पुलिस ने कोमपीटैट अथॉरिटी नई दिल्ली से नशा तस्कर सरवन सिंह गब्बर की प्रॉपर्टी फ्रिज करने के आर्डर लेने के बाद आरोपी नशा तस्कर के घर के बाहर प्रॉपर्टी फ्रीज करने का नोटिस लगाया गया है। जब तक नशा तस्कर के खिलाफ दर्ज किए हुए मामलों पर फाइनल डिसीजन नहीं आ जाता तब तक यह प्रॉपर्टी केस में अटैच रहेगी।