Punjab : बेलदार की हत्या मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, 12 घंटों के भीतर आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 06:53 PM (IST)

गुरदासपुर: बीते दिन अवैध माइनिंग करने वालों द्वारा नहरी विभाग के बेलदार की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बेलदार की हत्या करने वाले कातिलों को 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते एस.एस.पी. बटाला अश्विवनी गोटियल ने कहा कि जो व्यक्ति नाजायज माइनिंग कर रहा था, उसने सरकारी मुलाजिम बेलदार का कत्ल किया है, जिसे हमने ट्रैक्टर ट्राली सहित 12 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनका कहना है कि उसके अन्य साथियों को लेकर छापेमारी की जा रही है तथा बहुत जल्द वे भी सलाखों के पीछे होंगे। 

जिक्रयोग्य है कि गत दिवस अवैध माइनिंग को अंजाम दे रहे कुछ लोगों द्वारा उन्हें रोकने गए बेलदार पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था, जिसके बाद बेलदार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। दरअसल बेलदार दर्शन सिंह को जब इस बात का पता चला कि नहर के पास अवैध माइनिंग की जा रही है तो उसने मौके पर जाकर ड्राइवर को पकड़ लिया व रेत से भरी ट्राली को जब्त कर लिया। लेकिन जब वह उसी ट्राली पर बैठ कर रेस्ट हाऊस जा रहा था तो रास्ते में ड्राइवर ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसी संबंध में पुलिस ने आज उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News