पंजाब के लिए खतरे की घंटी, गहरा हुआ बिजली संकट

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 12:40 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब में बिजली संकट उस समय पर और गहरा हो गया जब शुक्रवार और शनीवार के बीच रात को प्राईवेट सैक्टर के गोइंदवाल साहिब थर्मल पलांट के दोनों यूनिट तकनीकी खराबी होने के कारण बंद हो गए। 

उक्त रात 12 बज कर 13 मिनट पर बंद हुए बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों यूनिट 270 मेगावाट क्षमता  के हैं। इससे पहले तलवंडी साबो प्लांट का एक 660 मेगावाट का यूनिट पहले ही मार्च से बंद पड़ा है। रोपड़ स्थित गुरु गोबिन्द सिंह सुपर थर्मल प्लांट का 5 नंबर यूनिट 24 जून शाम 4 बजे ट्यूब लीकेज कारण बंद हो गया था। पंजाब में इस समय पर सिर्फ़ राजपुरा थर्मल प्लांट है जो अप्रैल महीने से लगातार बिजली स्पलाई कर रहा है। पूरी क्षमता पर चल रहे इस प्लांट पर पंजाब का बड़ा भार पड़ा हुआ है। 

उधर पंजाब राज बिजली निगम लिमिटेड (पावरकाम) पहले ही एक्सचेन्ज से बिजली खरीद कर ज़रूरत पूरा कर रहा था लेकिन अब 540 मैगावाट बिजली की स्पलाई और ठप्प होने पर इस नए संकट से पावरकाम को जूझना पड़ेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News