Punjab : शहर में लगेगा Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 04:49 PM (IST)

नवांशहर :  नवांशहर में कल यानी शनिवार को लंबा बिजली कट लगने जा रहा है, जिसके चलते कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी।

इस बारे जानकारी देते सहायक इंजीनियर शहरी उपमंडल नवांशहर ने बताया कि 66 के.वी. सब स्टेशन से चलते 11 के.वी.बरनाला गेट फीडर की जरुरी रिपेयर के चलते 24 अगस्त को सुबह 10 से बाद दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिस के चलते गुरु अंगद नगर, शिवालिक इन्कलेव, रणजीत नगर, दिल्ली कालोनी, गुरु नानक नगर, महिला कालोनी, जालंधर कालोनी, बरनाला गेट, राए कालोनी तथा इसके साथ लगते क्षेत्र प्रभावित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News