पंजाब पावरकॉम ने विभाग की छुट्टियां की रद्द, दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 02:41 PM (IST)

जालंधर: भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत में बढ़ौतरी दर्ज हो रहे है, जिससे लाइनों पर लोड पड़ रहा है और बिजली के फाल्ट बढ़ रहे हैं, ऐसे हालातों में स्टाफ की शॉर्टेज विभाग के लिए बढ़ी परेशानी खड़ी कर रही है। गर्मी के मौसम व पैड्डी को मद्देनजर रखते हुए पावरकॉम द्वारा फील्ड स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रही बिजली की डिमांड से पावरकॉम का सिस्टम अस्त-व्यस्त हो रहा है। ऐसे हालातों में सिस्टम को सुचारू ढंग से चलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़ी मशकत करनी पड़ रही है। घरेलू उपभोक्ताओं के स्तर पर बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मर बार-बार ओवरलोड हो रहे हैं, जिससे फाल्ट पड़ने के मामले बढ़ रहे हैं।

इसी क्रम में नॉर्थ जोन के अन्तर्गत  बिजली खराबी की 3800 से अधिक शिकायतें मिली। इन शिकायतों से निपटने को विभागीय कर्मचारियों को कड़ी मशकत करनी पड़ी। वहीं रिपेयर के नाम पर कई इलाकों में 4-5 घंटे से लेकर 7-8 घंटों तक बिजली बंद रखनी पड़ी। भीषण गर्मी के बीच घरों में दुबके लोगों के लिए एसी एक मात्र सहारा साबित हो रहा है, ऐसे में फाल्ट पड़ने से ए.सी. बंद हो जाते है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। शहर के मुख्य इलाकों, देहात व आसपास के छोटे-शहरों में रोजाना लगने वाले अघोषित कटों से जनता का हाल-बेहाल हो रहा है। लोगों का कहना है कि समय पर फाल्ट ठीक न हो पाने के कारण लोगों की परेशानियों में इजाफा होता है। इसलिए विभाग को इस समस्या का पक्का हल निकालना चाहिए।

लोगों की शिकायतों के बीच पावरकॉम ने फील्ड स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी है, इसके लिए पैडी सीजन का हवाला दिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों को शिफ्ट मुताबिक 8 घंटे सप्लाई देने को यकीनी बनाने संबंधी आदेश दिए गए हैं। इसके चलते फील्ड स्टाफ को छुट्टी न करने को कहा जा रहा है, इसके चलते अब डिवीजन स्तर पर छुट्टी सैशन नहीं की जाएगी।

वहीं, ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने व तारें सड़ जाने संबंधी सबसे अधिक शिकायतें सामने आ रही है, देखने में आ रहा है कि ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाती है, जिसके बाद लोग शिकायतें लिखवाते रहते हैं और फाल्ट ठीक होने का घंटों तक इंतजार करते रहते हैं। कई इलाकों के लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में खराबी की वजह से दिन में कई बार फाल्ट पड़ रहा है, इसके चलते कई घंटे बिजली कर्मचारियों का इंतजार करने में व्यर्थ हो जाते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फाल्ट समय पर ठीक न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।

1912 न मिले तो इन नंबरों पर करें शिकायतें

1912 शिकायत केन्द्र का नंबर न मिल पाना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है, इसके चलते लोग अपने इलाके के कम्पलेंट सैंटर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए माडल टाऊन डिवीजन के नोडल शिकायत नंबर 96461-16777, अबादपुरा के 96461-16783, वाडाला चौक के 96461-16271, बस्ती गुजां के 96461-16311, सर्जिकल काम्पलैक्स के सरकारी नंबर 96461-14329 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

इसी तरह से वैस्ट डिवीजन मकसूदां के उपभोक्ता नोडल शिकायत नंबर 96461-16776, पटेल चौक के 96461-16275, आर्दश नगर के 96461-16768, फगवाड़ा गेट के 96461-16791, टांडा रोड के 96461-16793, चिल्ड्रन पार्क वाले 96461-16771 पर शिकायतें की जा सकती है। ईस्ट के नोडल शिकायत नंबर 96466-95106 जबकि कैंट के 96461-14254 पर शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती है। वहीं, पावरकॉम द्वारा पैडी के मद्देनजर कंट्रोल स्थापित किए गए है, जिसके तहत जालंधर जोन के उपभोक्ता 96461-16679, 96461-14414, 0181-2220924 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News