Punjab : पंजाब में PSTET Exam संपन्न, दोनों सत्रों में इतने छात्रों ने लिया भाग

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 07:38 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीएसटीईटी) रविवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा 2 चरणों में हुई, जिसमें सुबह और शाम दोनों सत्रों में छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन पेपर 1 और पेपर 2 के लिए किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) डिंपल मदान ने 7 प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शहर में कुल 36 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। पेपर 1 के लिए 8 केंद्र बनाए गए, जबकि पेपर 2 के लिए 28 केंद्रों का प्रबंध किया गया। पहले पेपर में कुल 3090 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 2750 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 340 अनुपस्थित रहे। वहीं पेपर 2 के लिए कुल 9888 उम्मीदवारों  में से 8756 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और 1132 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल उपस्थिति दर लगभग 92% रही।

डीईओ डिंपल मदान ने जिन 7 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, उनमें सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल भारत नगर (सुबह और शाम सत्र दोनों), सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मल्टीपर्पस, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल पीएयू (सुबह और शाम सत्र दोनों), एन.एम. जैन मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, रामगढ़िया गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, दशमेश सीनियर सेकंडरी स्कूल, और आर.एस. मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News