Punjab : Kisan Protest के चलते पंजाब में रेल यातायात प्रभावित, 12 Trains रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:04 PM (IST)

फिरोजपुर :  किसान संगठनों द्वारा आज रेल रोको आन्दोलन का आयोजन किया गया, जिसके तहत 52 स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन के कारण पंजाब में रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि किसानों के प्रोटैस्ट के चलते 12 ट्रेनों को कैंसिल, 02 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट, 02 ट्रेनों को शार्ट ओरिजीनेट, 34 ट्रेनों को विलंब के कारण देरी से चलाया गया।

इस बारे देते हुए डीआरएम दफ्तर फिरोजपुर के रेल अधिकारियों ने बताया कि विलंब के कारण देरी से चलाए गए ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका गया, जहाँ रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं उनको मूलभूत चाय पानी (खान-पान) की सुविधा मिलती रहे। रेलयात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की जा रही थी। धरना प्रदर्शन की कार्रवाई समाप्त होने पश्चात् संरक्षा एवं सुरक्षा संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ट्रेन संचालन प्राम्भ कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News