पंजाब रोडवेज की बस पर गोलियां चलाने के मामले में ताजा अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 12:35 PM (IST)
फिरोजपुर: फिरोजपुर–फाजिल्का रोड पर जंगा वाला मोड़ के पास पंजाब रोडवेज़ की बस पर 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग किए जाने के मामले में ताज़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, इन तीनों अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना ममदोट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को दिए बयान में मनप्रीत सिंह पुत्र रसायल सिंह, निवासी गांव कोहाला, ने बताया कि वह पंजाब रोडवेज़ की बस में कंडक्टर है और बस फिरोजपुर से श्रीगंगानगर जा रही थी। जब बस जंगा वाला मोड़ से थोड़ा आगे पहुंची, तो लगभग शाम 5:35 बजे 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आए और सबसे पीछे बैठे व्यक्ति ने बस ड्राइवर को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जो बस में लगी।
मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

