पंजाब में सर्दी की पहली बारिश, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम का पूरा हाल...

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:37 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश से मौसम एक दम से बदल गया है। दरअसल, क्रिसमस से पहले पंजाब के जालंधर शहर समेत विभिन्न जिलों में सोमवार सुबह सर्दी के मौसम की पहली बारिश हुई। सर्दी की इस बारिश के साथ जहां लोगों को पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हुआ, वहीं पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है।बारिश के बाद घना कोहरा भी छा सकता है।

punjab rain alert

मौसम विभाग का कहना है कि 27 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रही है। इसके चलते 27 दिसंबर को फाजिल्का, फिरोजपुर, बठिंडा, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, तरनतारन और अमृतसर में बारिश हो सकती हैं।  

पंजाब में ठंड की दस्तक, 18 जिलों के लिए मौसम विभाग का Alert, जानें पूरा  हाल... - punjab 18 district alert-mobile       

आपको बता दें कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली एन.सी.आर. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग का दावा है कि बारिश के बाद इन राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News