पंजाब में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानें आगे का हाल...
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 02:20 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में आज सुबह से कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
विभाग के अनुसार शुक्रवार को लुधियाना में 29.6 MM बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पटियाला में 3.9 और अमृतसर मे 0.7 MM बारिश रिकार्ड की गई। वहीं विभाग का कहना है कि हिमाचल के साथ लगते पड़ोसी जिलों में बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि इस सीजन में पंजाब में पूर देश में सबसे कम बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य में 1 जून से अब तक 44 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। पिछले दिनों के हालातों को देखते हुए आने वाले दिनों में भी सूखा रहने के आसार बने हुए है, जिसने राज्य की चिंताएं बढ़ा दी है।