पंजाब में आने वाले कुछ घंटों में होगी बारिश! अभी-अभी आई बड़ी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 03:13 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कई इलाके आज घने बादलों से ढके हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

जानकारी के मुताबिक, कल शाम भी पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं। आज भी कई इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना विभाग की ओर से बताई गई है।  मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे और शीतलहर की भी भविष्यवाणी की है।  इसके साथ ही 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

इस बीच बारिश की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने वाली है। फिलहाल पंजाब में शीतलहर जारी है और 24 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News