पंजाब में बारिश, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:00 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश ने दस्तक दे दी है। दरअसल, आज सुबह अमृतसर के कुछ इलाकों में हलकी बूंदाबांदी हुई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर पश्चिमी विक्षोभ टर्फ सक्रिय हो गया है, लेकिन यह बेहद कमजोर स्थिति में है, जिस कारण  आज सुबह हल्की बारिश हुई है। 

Rain Alert: पंजाब में झमाझम बारिश, किसानों के लिए जारी हुई चेतावनी,  पढ़ें... - punjab rain alert-mobile

हालांकि दिसंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन ठंड अभी इतना जोर नहीं पकड़ पाड़ी है। अन्य शहरों में तेज धूप निकलने के कारण दोपहर के समय गर्मी का भी एहसास होता है। बताया जा रहा है कि आज हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर भी पड़ेगा और तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। चाहे आज सरहदी इलाकों में हलकी बूंदाबांदी हुई है, पर आने वाले दिनों में भी पंजाब में बारिश होने के आसार बहुत कम है। 

Punjab के मौसम को लेकर बड़ी Update, इन 4 जिलों में बारिश के आसार - big  regarding the weather of punjab-mobile
उधर, पंजाब और चंडीगढ़ में पराली जलाने की घटनाएं कम दर्ज की गई है, जिससे हवा के प्रदूषण में सुधार देखने को मिल रहा है। सरकार का अनुमान है कि इस साल 70 फीसदी कम पराली जलाई गई है। बात करें पंजाब में AQI की तो राज्य में 200 से कम पाया गया। वहीं बठिंडा में AQI  72 और खन्ना में 97 दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News