पंजाब के राशन कार्ड धारक दें ध्यान, जल्द कर लें ये काम नहीं तो...

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:43 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के सभी डिपो होल्डरों द्वारा राशन कार्ड धारकों की ई-के.वाई.सी. की जा रही है। यह जानकारी जिला फूड और सप्लाई कंट्रोलर डॉ. रविंदर कौर ने सांझा की। इस मौके पर उन्होंने जिले के राशन कार्ड धारकों को अपील करते हुए कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों द्वारा अब तक ई-के.वाई.सी. नहीं करवाई गई वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी किसी भी डिपो से राशन कार्ड में दर्ज अपने पूरे परिवार के सदस्यों की ई-के.वाई.सी. करवाएं, नहीं तो उन्हें राशन मिलने में परेशानी हो सकती है।       

उन्होंने कहा कि अगर किसी लाभार्थी को ई-के.वाई.सी. करवाने संबंधी कोई जानकारी चाहिए या परेशानी आए तो वह बल्लूआना, बठिंडा, गोनियाना व बठिंडा ग्रामीण केंद्र के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अमृतसर पाल सिंह के मोबाइल नंबर, नथाना के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार के मोबाइल नंबर तथा भुच्चो के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी हर्षित मेहता के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।  

इसी तरह रामपुरा शहरी, रामपुरा देहाती, बालियांवाली, चाउके, मौड़ माइसरखाना, कोटफत्ता के सहायक फूड सप्लाई अफसर गुरप्रीत सिंह के मोबाइल नंबर, फूल भाई रूपा भगता के सहायक फूड सप्लाई अफसर तरलोक राय के मोबाइल नंबर, तलवंडी साबो रामा सिंघो के सहायक फूड सप्लाई अफसर गगनदीप शर्मा के मोबाइल नंबर और संगत के सहायक फूड सप्लाई अफसर संजीव भाटिया के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News