सुर्खियों में पंजाब की सैंट्रल जेल, नहीं थम रहा मोबाइल बरामदगी का सिलसिला
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 06:37 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : कई तरह की चैकिंग के बावजूद सेंट्रल जेल से मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामान के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते चैकिंग के दौरान हवालातियों से 5 व 4 मोबाइल लावारिस हालत में मिलने पर पुलिस ने पांच आरोपियों व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नामजद किए गए हवालातियो की पहचान पलविंदर सिंह, संदीप कुमार,गुरप्रीत सिंह, रमण कुमार, कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है।
जेल में लगातार मोबाइल बरामद होने से हो रही किरकिरी के चलते कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे। न ही आज तक प्रशासन ने मोबाइल व सिम कार्ड किसके आधार कार्ड पर जारी हुआ, के प्रति कोई ठोस रणनीति बनाई है। क्योंकि जेल में आने वाले प्रत्येक बंदी को तलाशी के बाद डोर फ्रेम मेटल डिटेकटर से निकलकर बैरक तक जाना होता है। इसके बावजूद भी भारी संख्या में मोबाइलों का मिलना संदेह पैदा कर रहा है।