Breaking: पंजाब में बच्चों से भरी School Bus के साथ बड़ा हादसा, चीखें सुन इकट्ठे हुए लोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 10:16 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां आज सुबह सुजानपुर रोड पर एक प्राईवेट स्कूल बस पलट गई, जिस कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। 

जानकारी के अनुसार बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने की कोशिश में थी, इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। बस बच्चों के साथ पूरी तरह भरी हुई थी, जिनकी चीखों से राहगीर तुरंत रुके और उनकी तरफ से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बस पर ना स्कूल का नाम था और न ही जरूरी हिदायतों की पालना की गई थी और देखने में भी बस बहुत पुरानी लग रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News