स्कूल में हथियार लेकर दाखिल हुए नौजवान, Principal को पिस्तौल का बट मारकर किया घायल
3/4/2021 9:43:08 AM

बटाला(बेरी, साहिल): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मसानियां में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब गांव के रहने वाले नौजवान ने अपने 2 साथियों के साथ गाली-गलौच करते हुए प्रिंसीपल के दफ्तर में जाकर प्रिंसीपल के सिर पर पिस्तौल का बट मार उसे घायल कर दिया।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन प्रि. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज वह अपने दफ्तर में थे कि एक नौजवान अपने 2 साथियों को लेकर स्कूल के अंदर गाली-गलौच करते हुए दाखिल हुआ और उसके सिर पर पिस्तौल का बट मार दिया। प्रि. शर्मा ने बताया कि उक्त नौजवान पहले भी अक्सर स्कूल अंदर आकर स्कूल का माहौल खराब करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को परेशान करता था। इस संबंधी उसने गांव के सरपंच गुरविन्द्र सिंह को अवगत करवाया था और सरपंच ने भी संबंधित नौजवान को समझाते हुए ऐसा न करने के लिए कहा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

कोविड रोधी टीकों के घटते भंडार के बीच पंजाब ने केंद्र से तत्काल आपूर्ति करने का अनुरोध किया

सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्मों के खिलाफ अदालत में याचिका, अदालत ने फिल्मकारों की राय पूछी

हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, 10 जिलों में बारिश की चेतावनी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,500 के पार