जब Live Show के बीच भड़क गए पंजाबी सिंगर Parmish Verma, वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 03:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को चाहे 1 साल होने वाला है पर आज भी उनके चर्चे जोरों पर है। गत दिवस कुछ दिन पहले सिद्धू मूसेवाला का गीत "मेरा नाम" रिलीज हुआ था, जिसने कई रिकार्ड कायम किए । आज भी सिद्धू के फैंस के साथ-साथ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर किसी की जुबान पर मूसेवाला का नाम है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIDDAAN (@kiddaan)

 

हाल ही में परमीश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मूसेवाला बारे बात करते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, परमीश वर्मा ने अपने लाइव शो दौरान नफरत करने वालों की खूब निंदा की। परमीश ने भीड़ में उन लोगों की निंदा की, जो सिद्धू मूसेवाला से संबंधित बोल रहे थे। इस पर परमीश वर्मा ने जवाब देते कहा, " कैसे वह 2016 से सिद्धू के साथ रहा और उनके मुश्किल दौर दौरान भी जब वह चुनावों में खड़े हुए थे तो मैंने उसका साथ कैसे दिया। परमीश ने कहा कि हमे किसी के पास जाकर इजाजत लेने की जरूरत नहीं। अगर हम बताते हैं तो सभी कहते है कि Views के लिए कर रहे है, नहीं करते तो कहते हैं बोल नहीं रहे। ऐसी स्थिति में ना फंसाया करो, जिस जगह पर हम जहां-जहां खड़े हैं, वहा कोई नहीं था। तब चुनावों के समय हर कोई ट्रोल कर रहा था... मुझे कुछ भी साबित करने की जरूत नहीं कि सिद्धू मेरे लिए क्या है। 

बता दें कि उक्त वीडियो परमीश वर्मा के चंडीगढ़ में हाल ही के लाइव शो दौरान की है, जो अब अलग-अलग वायरल इंस्टाग्राम पेज पर चलाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News