पंजाबियों, भूल कर भी Social Media पर न करना ये एक गलती, वरना फंस जाओगे मुसीबत में
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 12:15 PM (IST)
पंजाब डेस्क : सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस राज्य में जनता के बीच में घबराहट पैदा करने के उद्देश्य से अफवाहें फैलाने वाले तत्वों को खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्ररों और एस.एस.पीज. को निर्देश भेजे हैं कि वह अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखें और उनका पता चलते ही उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कानून के अनुसार की जाए।
अमृतसर को लेकर पिछले 10 दिनों में 2 बार अफवाहें फैलाने की कोशिशें की गई हैं। आज भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट रोड अमृतसर में कोई धमाका हुआ है। खबर वायरल होने के बाद जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है और यह मात्र अफवाह थी। पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच करने के बाद अब शरारती तत्वों का पता लगाना शुरू किया है और उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर ऐसा किसी शरारती तत्व द्वारा किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा केस भी दर्ज किया जाएगा।
अमृतसर के पुलिस कमिश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस को इन तत्वों के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो फिर ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अमृतसर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना पुलिस का पहला लक्ष्य है और इसके लिए दिन-रात पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here