पंजाब राज्य महिला आयोग करनाल जेल में बंद नवदीप कौर से करेंगी मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 04:32 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): करनाल जेल में बंद नवदीप कौर से पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी 15 फरवरी, 2021 को दोपहर 12 बजे मुलाकात करेंगी।

आयोग के सूत्रों के अनुसार पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा यह मामला हरियाणा राज्य की समकक्ष के समक्ष उठाया गया था और उन्हें इस मामले में दखल देने की अपील की थी। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा हरियाणा के जेल विभाग के डायरैक्टर जनरल श्री के. सेल्वाराज को पत्र लिखकर हिदायत की गई। इस हिदायत के अनुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग एक्ट की धारा 3(10), (1)(एफ)(के) के अनुसार पंजाब राज्य के श्री मुक्तसर साहिब जिले के गियादड़ गांव की निवासी नवदीप कौर को कानूनी सहायता मुहैया करवाने को सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ हवालाती की सुरक्षा को भी यकीनी बनाया जाए।

सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन, नौदीप कौर के साथ होने वाली मुलाकात के लिए डायरैक्टर जनरल जेल को सभी जरुरी प्रबंध करने की हिदायत करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News