पंजाब के मशहूर College की Teachers ने लड़कियों को पिलाई शराब..मच गया बवाल

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:41 PM (IST)

बठिंडा(विजय): पंजाब के जिला मानसा का मशहूर निजी कॉलेज विवादों में आ गया है। दरअसल, यहां के कॉलेज की 2 अध्यापिकाओं पर करीब एक दर्जन छात्राओं को जबरन शराब पिलाने के आरोप लगे है। इस संबंध में सी.पी.आई. (एम.एल.) लिब्रेशन तथा ऑल इंडिया स्टूडैंट एसोसिएशन ने उक्त दोनों अध्यापिकाओं के खिलाफ विभागीय तथा पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में उक्त अध्यापिकाओं में से एक अध्यापिका की कुछ ऑडियो रिकार्डिंग भी वायरल हो रही है जिसमें उक्त अध्यापिका छात्राओं को उक्त मामले में झूठ बोलने के लिए डरा धमका रही है। उधर, संबंधित छात्राओं में से कुछ छात्राओं ने एक वीडियो जारी करके बताया कि महाराष्ट्र में कल्चरल प्रोग्राम था, इस दौरान छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने पर एक टीचर नाराज हो गई। इस कारण उक्त अध्यापिका ने उन्हें दवा के बहाने धोखे से शराब का सेवन करवा दिया। जब छात्राओं को पता चला कि शराब है तो उन्होंने इस बात का विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानों तो जबरन उन्हें पिला दिया इसके बाद छात्राओं ने मानसा लौटने पर कॉलेज की प्रिंसीपल  को उक्त मामले संबंधित शिकायत दी। 

इस संबंध में लिब्रेशन के नेताओं सुरिंद्रपाल शर्मा, गोरालाल मानसा, गुरसेवक सिंह मान, अजायब गूरू, राजविंदर सिंह राणा, का.विजय कुमार भीखी, का.जसवीर कौर नत्त, बलविंदर कौर खारा आदि ने मांग की है कि इस प्रकार छात्राओं को जबरन शराब पिलाने तथा उन्हें धमकाने वाली अध्यापिकाओं को फौरन नौकरी से हटाया जाए व उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News