Punjab: परिवार पर कहर बनकर आई बारिश, पत्तों की तरह गिरा मकान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:03 PM (IST)

मोगा: पंजाब में मौसम के बदले मिजाज से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं मोगा के बाघा पुराना कस्बे में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके घर की छत गिर गई, जिससे बच्चों के सिर से कमाने वाले पिता का साया उठ गया।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण बाघा पुराना के वार्ड नंबर 15 में एक गरीब व्यक्ति के मकान की छत गिर गई, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में, मृतक के बेटे ने पत्रकारों को बताया कि उनके घर की छत रात 2 बजे गिर गई और उसके बाद उसके पिता मलबे में दब गए। उन्हें बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि उनके पिता सफाई का काम करते थे और गाँवों में जाकर अपनी आजीविका कमाते थे और उनका साथ देते थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पंजाब सरकार से माँग करते हैं कि इस गरीब परिवार को कुछ मुआवज़ा दिया जाए और इस दुख की घड़ी में परिवार का हाथ थामा जाए।