Punjab : मोटरसाइकिल चोरी कर भागे चोर, पीछा कर लोगों ने दबोचा, पीट-पीटकर किया लाल

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 05:18 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला): गांव भिंडरां में तीन युवक मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए। जैसे ही लोगों को इसकी खबर लगी, उन्होंने चोरों का पीछा किया और उन्हें दाता गांव में जाकर पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने चोरों की जमकर पिटाई की। पकड़ने के बाद गांव वालों ने चोरों को बुरी तरह पीटा। इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने चोरों की पिटाई का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों युवक मोगा के कस्बा बाघा पुराना के रहने वाले हैं, जो मोटरसाइकिल चोरी कर बाघा पुराना की ओर जा रहे थे। एक गांववासी ने बताया कि हमारे पास भिंदरा से एक युवक काम करता है, जिसकी बाइक चोरी हो गई।

उन्होंने अपने बेटे को घर से मोटरसाइकिल चोरी होने की खबर दी। गांव वालों ने बताया कि कुछ आरोपी पकड़े गए हैं और कुछ फरार हो गए हैं। जिस युवक ने चोरों को पकड़ा, उसके सिर पर आरोपियों ने किरपान से वार कर उसे घायल कर दिया। गांववासियों का कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए क्योंकि यह उनके गांव में होने वाली ऐसी तीसरी घटना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News