Punjab: शहर में लग गई ये रोक, शाम 6 से सुबह 10 बजे तक लगी पाबंदी
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:23 PM (IST)

जीरा : धान की कटाई का सीजन शुरू हो चुका है और देखने में आया है कि किसान फसल की कटाई निपटाने के लिए कम्बाइन हार्वेस्टर के जरिए 24 घंटे काम करवा रहे हैं। लेकिन इससे किसानों को नुकसान और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीप शिखा शर्मा के निर्देशों के तहत सब-डिवीजन जीरा के गांवों और शहरों में किसानों द्वारा शाम 6 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक कम्बाइन से धान की कटाई करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।
इस संबंध में बातचीत करते हुए एस.डी.एम. जीरा अरविंदरपाल सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से पहले धान की फसल पर तरेल (नमी) ज्यादा होती है, जिससे जहां भूसे से दाने ठीक से अलग नहीं होते, वहीं ज्यादा नमी के कारण दाने काले पड़ जाते हैं और फसल की क्वालिटी खराब हो जाती है। इसी तरह शाम 6 बजे के बाद तरेल पड़ने और देर रात फसल काटने से भी किसानों को नुकसान हो सकता है।
इस दौरान एस.डी.एम. जीरा ने सब-डिवीजन के अंदर धान काटने वाले कॉम्बाइन मालिकों को निर्देश दिए कि कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर बिना सुपर एस.एम.एस. लगाए न चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसान केवल निर्धारित नमी वाला धान ही मंडियों में लेकर आएं ताकि उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े, क्योंकि अगर फसल में तय नमी नहीं होगी तो खरीद एजेंसियां धान खरीदने से इनकार कर देती हैं। इस कारण किसानों को धान न बिकने की समस्या झेलनी पड़ती है और मंडियों में धान सुखाने के लिए जगह की कमी के चलते भी बड़ी मुश्किलें सामने आती हैं।