Punjab : रेल ट्रैक पार करते समय दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:18 PM (IST)

मोगा (आजाद) : आज सुबह रेलवे लाइन को क्रास करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस चौकी की प्रभारी नरेश कुमारी ने बताया कि जैसे ही हमें जानकारी मिली, तो हम वहां पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पहचान हेतु सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कर रहे सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने मृतका की पहचान करने का प्रयास करते हुए आसपास के लोगों को जानकारी दी, तो मृतका की पहचान कर्मा (40) निवासी रैगर बस्ती मोगा के तौर पर हुई।
इस संबंध में मृतका के पति लवन किशोर के बयानों पर अ.ध. 194 के तहत कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।