Punjab : हाईवे पर ट्रक पलटा, मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचा चालक

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:11 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): लोधीचक्क गांव में गुरुद्वारा साहिब के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेब से भरा एक ट्रक अचानक सड़क किनारे पलट गया। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक की जान बच गई, हालांकि वह मामूली रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक की पहचान मोहम्मद इसराल पुत्र इशाक निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। ट्रक में सेब के कार्टन लदे हुए थे और चालक अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि अचानक नियंत्रण खोने से ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। हादसे के समय ट्रक की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत सड़क सुरक्षा बल को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी तिलक राज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ अधिकारी आंचल और अवनीत ने भी राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।  हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक बाधित रहा, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों की तत्परता से जल्द ही सड़क को खाली करा लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News