Punjab : शहर में दो थाना प्रभारियों का तबादला, जानें किसे कहां किया तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:28 PM (IST)

मोगा : शहर में दो थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी द्वारा जिला पुलिस प्रशासन को ज्यादा दुरुस्त करते दो थाना प्रभारियों के तबादले कर दिया गया है, जिनमें थाना सटी साऊथ के अतिरिक्त थाना प्रभारी भलविन्द्र सिंह को थाना धर्मकोट का मुख्य अफसर तथा थाना धर्मकोट के प्रभारी जतिन्द्र सिंह को थाना बाघापुराना का प्रभारी लगाया गया है।
बता दें कि जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उक्त थाना प्रभारियों के तबादले किए गए है। सूत्रों का मानना है कि हाल ही में कुछ थानों में सामने आए प्रशासनिक ढील और शिकायतों के चलते एस.पी. गांधी ने यह कदम उठाया है। पुलिस महकमे में इस बदलाव को एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि अब लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं जनता में भी इन तबादलों को लेकर उत्सुकता है कि क्या नए अफसरों के आने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।