Weather: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर, टूटा पिछले कई सालों का Record

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 11:46 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मौसम को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। आने वाले हफ्ते दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि हवाएं चलने से पंजाब में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन ये राहत पूरी नहीं है। चंडीगढ़ और अमृतसर को छोड़कर बाकी शहरों में Air Quality Index 200 से नीचे आ गय है। चंडीगढ़ समेत पंजाब के शहरों में  नवंबर माह में  ठंड का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक पंजाब के प्रदूषण में काफी राहत मिली है।  यह राहत स्थाई नहीं है।  बारिश के बाद ही पूरी राहत मिल सकती है, लेकिन बारिश की संभावना अभी भी कम है। इसलिए प्रदूषण के कारण अधिक सावधान रहने की सलाह दी गई है।  चंडीगढ़ समेत पंजाब के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन तापमान सामान्य से अधिक है. दरअसल, नवंबर के पहले दो हफ्तों में पंजाब में बारिश की संभावना बहुत कम है। सर्दियों में उत्तर भारत में बारिश आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण होती है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय नहीं है। इतना ही नहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल के ऊपरी इलाकों में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, जिससे तापमान भी सामान्य से कम है.

पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पंजाब के मौसम में आए बदलाव से रात के तापमान ने 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, जिसके कारण पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार रातें अधिक गर्म हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रात का तापमान कम से कम 18 डिग्री दर्ज किया गया है. जो सामान्य तापमान से अधिक है। दिन का तापमान भी सामान्य से अधिक चल रहा है, जो 31-32 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानव जीवन में हो रहे बदलाव और आसमान में फैल रही गैसों के कारण प्रदूषण के कारण मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। इस मौसम का फसलों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है, अगर बारिश होती है तो फसलें प्रभावित हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News