पंजाब में गिरे ओले, भारी बारिश और ठंडी हवाओं से बदला मौसम का मिजाज

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 02:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब-चंडीगढ़ में सुबह से हो रही भारी बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है।  मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक ट्राईसिटी, पंजाब और हिमाचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है, जो 7 अक्टूबर तक जारी रहेगी। 

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 11/15 के अंडरपास में सेक्टर 15 की तरफ पेड़ गिरने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हिमाचल में हो रही भारी बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इसके मद्देनजर बांधों से नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।

पंजाब में देर रात ओलावृष्टि:
पंजाब के कई जिलों में रात भर बारिश का असर देखा गया। लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में भारी बारिश हुई, जबकि रोपड़ के श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव में आधी रात को ओले गिरने की जानकारी मिली। मौसम विभाग ने पंजाब के 13 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर शामिल हैं, जहां भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और जरूरत न होने पर बाहर न निकलने की सलाह दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News