पंजाब के मौसम को लेकर नई Update, मौसम विभाग ने दी नई जानकारी
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:31 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। शाम के समय ठंड का ऐहसास होने लगा है, वहीं आने वाले दिनों को लेकर नई भविष्यवाणी जारी हुई है। विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 17, 18, 19 और 20 तारीख के लिए किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आने वाले सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इसके बाद मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि रात के समय ठंड बनी रहेगी।
विभाग के अनुसार इस हफ्ते और अगले हफ्ते के दौरान रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना है। साथ ही कहा गया है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ठंड का पूरा दौर शुरू हो सकता है। विभाग ने लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह-शाम ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतें और मौसम में बदलाव के अनुसार कपड़े पहनें।