Weather: पंजाब के मौसम को लेकर जारी हुआ Alert, जानें Latest Update
punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 07:49 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 13 अक्तूबर से फिर मौसम खराब होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 13 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसके अनुसार पंजाब में एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है। वहीं राज्य के कई इलाकों में सक्रिय विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी के भी आसार नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों बारिश और आंधी के कारण फसलों को काफी नुक्सान पहुंचा था, इसके लिए ताजा भविष्यवाणी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

