Rain Alert: पंजाब में इस तारीख को बारिश का Alert, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 09:31 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तर और पूर्वी राज्यों के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वहीं पंजाब में भी 26 से यानी आज से 28 मार्च तक कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है। वहीं किसानों की मुश्किलें भी बढ़ सकती है।
उधर, मौसम विभाग के मौताबिक 28 मार्च को पूर्व राजस्थान और 29 मार्च को पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है।वहीं 27 से 29 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और 28 से 29 के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट और गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होगी।