Weather: पंजाब में भारी बारिश का Alert, जानें कब तक बरसेंगे बादल
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 09:49 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा सहित उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से जरूरी होने तक बाहर निकलने से बचने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है, ''ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।'' विभाग अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पठानकोट में 157.2 mm, अमृतसर में 90.2 MM, पटियाला में 31.6MM और गुरदासपुर में 40.7 MM बारिश हुई।
बता दें कि हिमाचल में बादल फटने की कई घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 45 व्यक्ति लापता है।