Weather Update: पंजाब में अगले 4 दिनों तक तेज हवा के साथ ‘लू, जानें- मौसम का पूरा हाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में अगले 4 दिनों तक तेज हवा के साथ ‘लू’ चलने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार दोनों राज्यों में पारा फिर से चढऩे से धूल भरी हवा के साथ गर्मी सताएगी। पिछले 24 घंटों में कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई जिससे गर्मी से राहत मिली। 

बठिंडा में पारा 41, चंडीगढ़ व अंबाला में 37, नारनौल में 41, हिसार में 40, गुडग़ांव में 39 व सिरसा में 41 डिग्री रहा।  20 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिसके चलते अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री तक बने रहने के आसार हैं। हवा की गति 7.8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News