Punjab : दर्दनाक सड़क हादसे में महिला पार्षद घायल, पति की मौत
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 08:26 PM (IST)

धारीवाल (खोसला, बलबीर): नगर कौंसिल धारीवाल की वर्तमान पार्षद कुलदीप कौर के पति कुलवंत सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पार्षद कुलदीप कौर ने थाना धारीवाल की पुलिस को बताया कि वह गत दिवस अपनी बोलैरो गाड़ी में सवार होकर जालंधर से अपनी बहू मनदीश कौर, पति कुलवंत सिंह और भतीजे सहजबीर सिंह के साथ वापस धारीवाल आ रहे थे कि जब वह बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरदास नंगल मोड़ हाईवे से थोड़ा आगे आए तो एक टिप्पर जिसको दलजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गौशल चला रहा था, ने बिना इंडीकेटर दिए टिप्पर दाईं तरफ मोड़ लिया, जिसके चलते उसके पति, बहू, भतीजे और उसे चोट लग गई और गाड़ी का भी काफी नुक्सान हो गया।
राहगीरों ने उनको इलाज हेतु अस्पताल में पहुंचाया जहां बाकी परिवार को तो छुट्टी मिल गई परन्तु उसके पति कुलवंत सिंह की हालत गंभीर होने के चलते उसे लुधियाना के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पार्षद कुलदीप कौर के बयानों के आधार पर दलजीत सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।